
हजारीबाग। शहर की रौनक और सुरक्षा दोनों को ध्यान में रखते हुए आज सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार के नेतृत्व में निगम की स्ट्रीट लाइट टीम ने बड़ा कदम उठाया। टीम ने वार्ड-8 दीपुगड़ा, सिंचाई कॉलोनी, वार्ड-29 लेपो रोड, हरिनगर और वार्ड-20 का व्यापक दौरा कर कुल 150 स्ट्रीट लाइटें स्थापित कीं।

इन इलाकों में लंबे समय से अंधेरे की समस्या से लोग जूझ रहे थे। अब रोशनी का उजाला न सिर्फ आमजनों की सुविधा बढ़ाएगा बल्कि असामाजिक तत्वों पर भी अंकुश लगेगा।

मौके पर लाइट एई दिव्या सिंह, नगर प्रबंधक संतोष कुमार, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर जिदान मुकुट और नगर निगम मार्शल मौजूद रहे।

लोगों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि नगर निगम की यह मुहिम शहर को सुरक्षित और जगमग बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

Leave a comment