हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप लूट की योजना को विफल कर दिया। पुलिस अधीक्षक को 9 सितंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि रितेश कुमार यादव और पंकज कुमार पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाकर खिरगांव होते हुए मिशन अस्पताल की ओर बढ़ रहे हैं।
सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया और मिशन रोड स्थित मजार के पास वाहन जांच शुरू की गई। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन दोनों को दबोच लिया गया।
पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन और स्कूटी बरामद की। पूछताछ में आरोपी पंकज कुमार ने 15 अगस्त को खिरगांव पेट्रोल पंप मैनेजर से हुई लूट की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर पेट्रोल पंप कर्मी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया, जो घटना में सहयोगी था। राहुल के पास से 50 हजार रुपये बरामद किए गए।
पुलिस ने इस मामले में सदर (बड़ाबाजार) ओपी थाना कांड संख्या-280/25, आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
गिरफ्तार आरोपी
1. रितेश कुमार यादव (20), निवासी देवरिया खुर्द, थाना केरेडारी, जिला हजारीबाग
2. पंकज कुमार (22), निवासी बांका, थाना कटकमदाग, जिला हजारीबाग
3. राहुल कुमार (20), निवासी कटकमदाग, जिला हजारीबाग
पुलिस के अनुसार आपराधिक पृष्ठभूमि
• रितेश कुमार यादव: केरेडारी थाना कांड संख्या-96/24 (आर्म्स एक्ट)
• पंकज कुमार: सदर थाना कांड संख्या-117/24 (लूट एवं आर्म्स एक्ट), सदर बड़ा बाजार थाना कांड संख्या-244/25 (बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट)
बरामद सामान
• 7.65 एमएम पिस्टल – 1
• जिंदा गोली – 5 (7.65 के 2, .315 के 3)
• मोबाइल फोन – 3
• नगद – 50,000 रुपये
• एक्टिवा स्कूटी (बिना नंबर प्लेट)
Leave a comment