
रांची । झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी (JSDMS) की प्रमुख योजना मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत, एक विशेष रोजगार एवं स्वरोजगार अभियान का सफल आयोजन 9 सितम्बर 2025 को वज़ीर एडवाइजर्स प्रा. लि., रांची द्वारा किया गया।

इस अभियान में वज़ीर एडवाइजर्स, ओसीफिट, बढ़ते कदम, ट्राई, जयराम एजुकेशन ट्रस्ट और मैट्रिक्स क्लोदिंग सहित विभिन्न प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं ने सक्रिय भागीदारी की। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर स्थायी आजीविका एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना था।
कुल 310 प्रशिक्षुओं ने इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान 105 प्रशिक्षुओं का चयन प्रतिष्ठित नियोक्ताओं – बेस्ट कॉरपोरेशन, आरपीएनएन, नेहा एसोसिएट्स, 2050, अवसर एचआर सर्विसेज, मैट्रिक्स क्लोदिंग और हेल्दी होम – द्वारा किया गया तथा 40 ऑफर लेटर मौके पर ही वितरित किए गए। इसके अलावा, 24 प्रशिक्षुओं को, जो स्वरोजगार में रुचि रखते थे, स्वरोजगार टूलकिट्स प्रदान किए गए।
विभिन्न क्षेत्रों में टूलकिट्स का वितरण इस प्रकार हुआ –
• अपैरल सेक्टर में रूबी, सालिनी और रूपेश कुमारी को सिलाई मशीनें दी गईं।
• इलेक्ट्रॉनिक्स में अंजू, पूजा, अल्का और रौनिश कुमारी को टूलकिट प्रदान किए गए।
• हेल्थकेयर में मुस्कान रिज़ल, वर्षा और ज्योति को मेडिकल टूलकिट दिए गए।
इसी तरह TRY, बढ़े कदम और जयराम एजुकेशन ट्रस्ट से जुड़े प्रशिक्षुओं को भी टूलकिट वितरित किए गए।
एक सांस्कृतिक प्रस्तुति ने आयोजन को और भी उत्साहजनक और प्रेरणादायक बना दिया।
यह कार्यक्रम मिशन निदेशक शैलेन्द्र कुमार लाल के मार्गदर्शन में, रांची जिला कौशल पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, विनय कुमार (मैनेजर, प्लेसमेंट एवं इंडस्ट्री लिंकज, JDDUA) और चन्द्रशेखर सिंह (प्रोजेक्ट एसोसिएट, UNDP) की सक्रिय भागीदारी से संपन्न हुआ। UNDP रांची जिला से ऋषिकेश आर्यन (प्रोजेक्ट असिस्टेंट), कृष्णकांत गुप्ता और अविनाश कुमार विजय ने भी नेतृत्व किया।
विनय कुमार ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि JSDMS झारखंड के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वे सम्मानजनक रोजगार प्राप्त कर सकें और स्वरोजगार के अवसरों की भी खोज कर सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहलें न केवल रोजगार उपलब्ध कराती हैं बल्कि युवाओं को उद्यमिता की ओर भी प्रेरित करती हैं।
ऋषिकेश आर्यन, प्रोजेक्ट असिस्टेंट, UNDP रांची ने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने की एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे आगामी इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता 2025 में भाग लें और अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करें। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण केवल स्किल इंडिया डिजिटल हब पोर्टल पर ही होगा, जिसकी अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2025 है।
कौशल सोनी (मैनेजर – ऑपरेशंस, वज़ीर एडवाइजर्स) ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि वज़ीर एडवाइजर्स पिछले 8 वर्षों से झारखंड में विभिन्न सरकारी कौशल विकास योजनाओं के अंतर्गत कार्य कर रहा है और अब तक 8000 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा है। वर्तमान में मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र रांची एवं बोकारो में सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं।
“यह पहल न केवल झारखंड के युवाओं को कौशलयुक्त और आत्मनिर्भर बना रही है, बल्कि राज्य की विकास यात्रा में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।”
नोट: वज़ीर एडवाइजर्स ने यह भी घोषणा की कि नए प्रशिक्षुओं के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है और उनके केंद्रों पर लगभग 240 पंजीकरण अभी शेष हैं।
Leave a comment