
हजारीबाग : दारू थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम कसते हुए पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कांड संख्या-90/25 दिनांक 04.09.2025, धारा 305 बीएनएस में दर्ज चोरी के मामले के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर दारू अंचल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर इस कांड में संलिप्त तीन कुख्यात चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो० मारुफ (30 वर्ष, पिता मो० रफीक राय, निवासी बासोबार थाना दारू), मो० अमीर उर्फ बबन (30 वर्ष, पिता मो० शकील अंसारी, निवासी मटवारी आजाद मोहल्ला थाना कोर्रा) एवं मो० सेवी रजा (25 वर्ष, पिता परवेज खान, निवासी मटवारी मस्जिद रोड थाना कोर्रा) शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी किए गए कई सामान बरामद किए गए हैं, जिनमें 01 इनवर्टर, 01 बड़ी बैटरी, 01 गैस सिलेंडर, कांसा के विभिन्न आकार के अनेक बर्तन, 01 डीजे मशीन एवं 01 बक्शा शामिल है। पुलिस के अनुसार बरामदगी सिर्फ इसी कांड तक सीमित नहीं है बल्कि अन्य चोरी के मामलों से भी जुड़ी हुई है। इस प्रकार पुलिस ने एक ही कार्रवाई में कई वारदातों का राजफाश कर दिया है।
पुलिस की इस कार्रवाई में पु०नि० जगलाल मुण्डा, थाना प्रभारी दारू मो० इकबाल हुसेन, पु०अ०नि० मदन मुण्डा, पु०अ०नि० मिमु मुर्मू, स०अ०नि० जेठा हेम्ब्रम तथा दारू थाना रिजर्व गार्ड शामिल रहे। टीम की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है। वहीं, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है और शीघ्र ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
दारू पुलिस की इस सफलता को लेकर आमलोगों में सराहना की जा रही है और माना जा रहा है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
Leave a comment