हज़ारीबाग : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) अल्पसंख्यक मोर्चा का नगर सम्मेलन शनिवार को उत्साह और जोश से भरपूर माहौल में ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज अहमद ने की, जबकि संचालन का भार जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद कौसर ने संभाला।
सम्मेलन में पार्टी के शीर्ष नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने इसे खास बना दिया। कार्यक्रम में केंद्रीय सदस्य विकास राणा, यासीन खान, सुनील शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नईम राही, रणजीत मेहता, मोहन सोरेन, जिला प्रवक्ता कुणाल यादव, युवा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र मेहता, जिला सहसचिव अब्दुल्ला खान, बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल सलाम और रुस्तम सोहराब, जिला कोषाध्यक्ष कौसर अंसारी, महिला नेत्री श्वेता दुबे, और कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मंच पर मौजूद रहे।
इस मौके पर नगर की नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए मोहम्मद आज़ाद को नगर अध्यक्ष, महमूद आलम को नगर सचिव, मोहम्मद इक़बाल को नगर कोषाध्यक्ष, तनवीर आलम और फरीद मोहम्मद फरीद को नगर उपाध्यक्ष तथा आदिल खान को नगर मीडिया प्रभारी बनाया गया।
नेताओं ने अपने जोशीले संबोधन में कहा –
“झामुमो की नीतियों और विचारधारा को हर घर तक पहुँचाना ही हमारा संकल्प है। संगठन की ताकत ही समाज की ताकत है।”
सम्मेलन में युवाओं की भारी भागीदारी ने पूरे माहौल को ऊर्जा और जोश से सराबोर कर दिया। कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अल्पसंख्यक समाज की आवाज़ को बुलंद करने और संगठन को नई ऊंचाई तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
Leave a comment