झारखंड सरकार क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर को 10 लाख रूपए तक देगी। अगर आपके कंटेट में है वो बात तो आप भी इस प्रोग्राम में ले सकते हैं हिस्सा। दरअसल झारखंड पर्यटन विभाग के तरफ से “इन्फ्लुएंसर इंगेजमेंट प्रोग्राम 2025” की शुरुआत की गई है, जिसमें चयनित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को ₹3 लाख से ₹10 लाख तक का मानदेय दिया जाएगा। यह मानदेय नैनो, माइक्रो, मैक्रो और मेगा कैटेगरी के इन्फ्लुएंसर्स को पोस्ट की गुणवत्ता, व्यूज और लाइक्स के आधार पर दिया जाएगा। Instagram, YouTube, Facebook, X (Twitter) जैसे प्लेटफॉर्म पर सक्रिय ट्रैवल व्लॉगर्स, ब्लॉगर, रील/शॉर्ट वीडियो क्रिएटर्स, फूड और कल्चर इन्फ्लुएंसर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना का उद्देश्य झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक धरोहर, आदिवासी जीवनशैली और पर्यटन स्थलों को वैश्विक मंच पर लाना है। इन्फ्लुएंसर्स को राज्य के इको/एडवेंचर/हेरिटेज पर्यटन स्थलों की यात्रा कर वहां की विशेषताओं को अपने डिजिटल कंटेंट के माध्यम से प्रचारित करना होगा। अगर आप भी इस प्रोग्राम में भाग लेना चाहते हैं तो jharkhand.influencer.program@gmail.com पर आवेदन भेज सकते हैं।
Leave a comment