पति की प्रताड़ना से तंग आकर जमशेदपुर की मालती कुमारी ने फेसबुक लाइव पर अपनी पीड़ा बयां की। फिर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। कदमा थाना क्षेत्र के फार्म एरिया की रहनेवाली मालती ने शुक्रवार की रात यह खौफनाक कदम उठाया। लाइव के दौरान उसने अपने दर्द को बयां किया, फिर कमरे के पंखे से चुन्नी बांधकर झूल गयी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शनिवार को शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के मुताबिक, घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। मालती का पति, जो टाटा स्टील में ठेका कर्मी है, ड्यूटी पर गया हुआ था।
लाइव में मालती ने साफ कहा कि वह पति की लगातार प्रताड़ना से टूट चुकी है। मायका गिरिडीह और ससुराल कोडरमा होने के बावजूद वह पति संग जमशेदपुर में रह रही थी। लेकिन घरेलू कलह ने आखिरकार उसकी जिंदगी खत्म कर दी।
फिलहाल पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। यह दर्दनाक घटना एक बार फिर रिश्तों की कड़वाहट और चुपचाप सहती महिलाओं की हकीकत को उजागर करती है।
Leave a comment