मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के गारू प्रखंड स्थित प्रतिनिधि मनोज यादव की पत्नी रिंकी देवी का शव शनिवार को बारेसांड थाना क्षेत्र के भेलवा कोना जंगल से वीभत्स हालत में बरामद किया गया। शव के पास से एक कुल्हाड़ी भी मिली है और सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, रिंकी देवी शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे दातुन तोड़ने के लिए जंगल गई थीं, लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटीं, तो परिजनों और ग्रामीणों ने जंगल में उनकी तलाश शुरू कर दी। पूरी रात खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह फिर से ग्रामीण और पुलिस की टीम तलाश में जुटी। जब जमीन स्तर की खोजबीन से कुछ हासिल नहीं हुआ, तो ड्रोन कैमरे की मदद ली गई। ड्रोन फुटेज में एक स्थान पर महिला के कपड़े नजर आए। जब पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो रिंकी देवी का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला।
हत्या की आशंका गहराई
शव के पास बरामद कुल्हाड़ी और सिर पर मौजूद गहरे घावों के निशानों को देखते हुए महिला की निर्मम हत्या की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने अभी हत्या की पुष्टि नहीं की है और कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। रिंकी देवी की मौत से क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि वह मिलनसार और शांत स्वभाव की महिला थीं और किसी से कोई विवाद नहीं था। उनकी अचानक और संदिग्ध मौत ने पूरे गांव को हिला दिया है। दशहरा के मौके पर जहां गांव में उत्सव का माहौल था, अब मातम छा गया है। महिला अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गई हैं। उनके पति मनोज यादव विधायक प्रतिनिधि के रूप में सक्रिय हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
बारेसांड थाना प्रभारी प्रभाव दास ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया है, और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment