हजारीबाग

आस्था : भक्ति और उत्साह के संग हुआ भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन, माता रानी के पट खुलते ही श्रद्धालु भाव-विभोर

Share
Share
Khabar365news

बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के भव्य पंडाल में उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार भीड़

हजारीबाग :

रविवार की शाम हजारीबाग शहर के सबसे चर्चित महासमिति में से एक बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति में आस्था और उल्लास का अनोखा संगम देखने को मिला। महासमिति में शाम 5:05 बजे ढोल-नगाड़ों की गूंज और गगनभेदी नारों के बीच भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन महासमिति के सचिव दीप नारायण निषाद ने फीता काटकर किया। इसके उपरांत 5:10 बजे माता रानी की प्रतिमा का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। जैसे ही माता का पट खोला गया और श्रद्धालुओं ने प्रथम दर्शन किए, पूरा पंडाल जय माता दी के उद्घोष से गूंज उठा। हर किसी की आंखें भक्ति से नम हो उठीं और वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक एवं भावनाओं से ओतप्रोत हो गया। माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी और पंडाल परिसर भक्तों से खचाखच भर गया। उद्घाटन अवसर पर महासमिति के सचिव ढोल-नगाड़ों के साथ बड़ा बाजार चौक से पंडाल परिसर तक पहुंचे। पारंपरिक गगनविधि के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वहीं सचिव श्री निषाद का स्वागत अंगवस्त्र एवं पुष्पमाला से किया गया। इस अवसर पर महासमिति के सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा कि बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति केवल भव्य पंडाल और आकर्षक सजावट के लिए ही नहीं, बल्कि अनुशासन, भक्ति और सामाजिक एकता की परंपरा के लिए भी जानी जाती है। हमारी यही कोशिश है कि हर श्रद्धालु माता रानी के आशीर्वाद का अनुभव करे और यह पर्व सभी के लिए मंगलकारी बने। पूरे उद्घाटन समारोह के दौरान माहौल भक्त मय और उत्साहपूर्ण रहा। बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों ने पूरे श्रद्धा-भाव से पूजा-अर्चना की और माता से सुख, शांति एवं समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। मौके पर सचिव दीप नारायण निषाद, कोषाध्यक्ष बालगोविंद निषाद, ओम प्रकाश गुप्ता,दिलीप जायसवाल,प्रदीप जैन, गुड्डन सोनकर, हेमा दा,पवन खण्डेलवाल, नरेश निषाद,प्रमोद खण्डेलवाल,दिलीप सोनी, रितेश खण्डेलवाल, आशुतोष चौधरी,अनिल मद्धेशिया, पंकज कसेरा सहित कई लोग मौजूद रहें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  







Related Articles
हजारीबाग

हजारीबाग में सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा — SIT की बड़ी कार्रवाई, 8 आरोपी गिरफ्तार, खून से सना हथियार बरामद!

Khabar365newsहजारीबाग। जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रपुरी चौक के पास हुई...

हजारीबाग

26 सप्ताह में जन्मा 650 ग्राम का नवजात, 84 दिन बाद मौत को दी मात

Khabar365news आरोग्यम हॉस्पिटल में चिकित्सा विज्ञान और मानवीय सेवा का अनुकरणीय उदाहरण...