पलामू : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के रतनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सूरज ठाकुर नामक एक युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि इस अपराध को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि मृतक का पिता अमित ठाकुर है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिता अमित ठाकुर की पत्नी एक वर्ष पूर्व गुमशुदा हो गई थीं, जिसके बाद से ही उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। वहीं मृतक सूरज ठाकुर और उसके पिता अमित ठाकुर दोनों मिलकर कर्पूरी ठाकुर चौक स्थित संदीप चौरसिया कॉम्प्लेक्स के ऊपर के तल्ले पर एक सैलून चलाते थे। जांच में यह बात सामने आई कि पिता-पुत्र के बीच कोई विवाद हुआ, जिसके बाद अमित ठाकुर ने आवेश में आकर अपने बेटे की हत्या करी दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। और आरोपी पिता की तलाश की जा रही है।
Leave a comment