बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव के सियासी हलचल के बीच NDA और इंडिया महागठबंधन में सीट को लेकर काफी खिचातनी देखने को मिल रही है। दोनों गठबंधन की पार्टियाँ अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। जहां NDA में चिराग ने 35 सीटों की मांग रख दी हैं। वहीं दूसरी ओर इंडिया महागठबंधन में मुकेश सहनी ने डिप्टी सीएम बनने की मांग कर दी है। जिससे दोनों जगहों पर अब बात बनती नहीं दिख रही है। हालांकि NDA की सीट को लेकर आज फाइनल बैठक होगी, जहां वह सीटों की लिस्ट जारी करेगा।
2024 लोकसभा में जीती गई 5 सीटों के प्रदर्शन के अनुसार विधानसभा में सम्मानजनक हिस्सेदारी।
2020 विधानसभा चुनाव में मिले वोट प्रतिशत को सीट बंटवारे का आधार बनाना।
LJP(R) की जीती हुई हर लोकसभा सीट के तहत कम से कम दो विधानसभा सीटें मिलें।
गोविंदगंज सहित कुछ सीटों पर LJP(R) नेताओं के लिए दावा सुनिश्चित किया जाए।
जिसके बाद चिराग की इन मांगों से NDA की मुश्किलें बढती नजर आ रही हैं। जहां चिराग ने वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई जैसे अपने प्रभाव वाले जिलों में 2-2 सीटों की मांग कर दी है। आपको बता दें कि गोविंदगंज में फ़िलहाल भाजपा के विधायक हैं। ऐसे में NDA के लिए निर्णय ले पाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा हैं।
वहीं मुकेश सहनी इंडिया महागठबंधन से लगातार डिप्टी सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमारी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और डिप्टी सीएम के पद के लिए मैं ही एक अंतिम विकल्प रहूँगा। उन्होंने यह भी दावा किया है कि सीट शेयरिंग की बात फाइनल हो चुकी है। और आज दिल्ली में आयोजित कांग्रेस वोर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक में सभी सीटों का ऐलान कर दिया जायेगा।
आपको बता दें कि इस सियासी सरगर्मी के बीच आज बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक आयोजित होने वाली है, जिसमें बिहार के चुनावी समीकरणों पर बात होगी। और यह भी चर्चा है कि आज ही इंडिया महा गठबंधन सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है।
अब देखना यह होगा कि किसे कितनी सीटें मिलती है, और किसे सीएम और डिप्टी सीएम का पद मिलता है। क्योंकि दोनों गठबंधन की बैठक आज दिल्ली में आयोजित होनी है, जिसमें सीट शेयरिंग काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Leave a comment