जमशेदपुर : जिले के सिदगोड़ा इलाके में सोमवार की देर रात पुलिस और कुख्यात सुजीत सिन्हा-प्रिंस खान गिरोह के अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गिरोह का एक सक्रिय शूटर गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने धर दबोचा. इस दौरान मुठभेड़ का नेतृत्व कर रहे डीएसपी भोला प्रसाद बाल-बाल बच गए.
शराब पीते अपराधियों ने की फायरिंग
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुजीत सिन्हा-प्रिंस खान गिरोह के कुछ सदस्य सिदगोड़ा के एक क्वार्टर में छिपे हैं. डीएसपी भोला प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने तत्काल इलाके की घेराबंदी की.
गिरोह के शूटर क्वार्टर के अंदर बैठकर शराब पी रहे थे. जैसे ही पुलिस टीम ने क्वार्टर की ओर कदम बढ़ाया, अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पुलिस पर करीब तीन राउंड गोलियां चलाईं. इस गोलीबारी में डीएसपी भोला प्रसाद बाल-बाल बच गए.
एक शूटर के पैर में लगी गोली
पुलिस ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गिरोह के एक अपराधी रवि महानंद उर्फ गोपाल के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल अवस्था में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है.
Leave a comment