जमशदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अंतर्गत बिरसानगर क्षेत्र के सुगना कॉलोनी, रविदास बस्ती, मोची बस्ती और एम टाइप क्षेत्र में मोहरदा जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य तेजी से जारी है। मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने इन इलाकों का दौरा कर कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि बहुत जल्द इन सभी बस्तियों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी, जिससे बस्तीवासियों को स्वच्छ और सुगम जल की सुविधा मिलेगी। निरीक्षण के दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने क्षेत्र के विद्यालयों का भी भ्रमण किया और बच्चों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई व जरूरतों की जानकारी ली। साथ ही स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उसी समय संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
इसी बीच, बिरसानगर जोन संख्या 11 में सोमवार को दिनदहाड़े हुई 10 लाख रुपये की लूट की घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिरसे सवाल खड़े कर दिए हैं। टाटा मोटर्स के वेंडर ए.के. सिंह के कार्यालय में हथियार के बल पर हुई इस वारदात की घटना पर विधायक पूर्णिमा साहू ने मौके पर जाकर विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में इस प्रकार की लगातार हो रही घटनाएं जिला प्रशासन की नाकामी और लापरवाही को उजागर कर रही है। पूरे शहर में पुलिस की प्राथमिकता हेलमेट चेकिंग तक सीमित रह गयी है। अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो गया है जिससे लोगों में असुरक्षा का माहौल है। विधायक ने जिला प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और लूट की राशि के जब्ती की मांग की। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने के लिए विशेष मुहिम का चलाना आवश्यक है, जिससे नागरिकों में प्रशासन के प्रति विश्वास मजबूत हो और अपराधियों में कानून का भय पैदा हो।
Leave a comment