26 नवंबर 2025 को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
भाकपा ने जन मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौपा।
रिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातु
बुधवार को भाकपा अंचल सचिव कामरेड मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पतरातु अंचल परिषद के द्वारा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद की ओर से राज्य व केंद्र सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 7 नवंबर से 15 नवंबर 2025 तक राज्य के सभी प्रखंडों में धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौप कर मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्री मांग पत्र दिया जाना है ।
तदनुसार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद पतरातू भी दिनांक 12/ 11 /2025 को पतरातू अंचल की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्री मांग पत्र सौपा। मुख्य मांगे इस प्रकार हैं भूमि बैंक रद्द किया जाए एवं गैरमजरूवा जमीन की रसीद काटना अभिलंब चालू किया जाए 60 वर्ष उम्र के सभी महिला पुरुषों किसानों को ₹10000 प्रतिमा किसान पेंशन लागू किया जाए प्रखंड में चिकित्सा की दयनिय स्थिति बना हुआ है जबकि यहां पर दर्जनों छोटे-बड़े उद्योग लगे हुए हैं जैसे सीसीएल ,पीवीयूएनएल ,जिंदल, अल्ट्राटेक सीमेंट आदि कंपनियों द्वारा सीएसआर फंड के माध्यम से 100 बेड का एक अस्पताल खोला जाए

वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, एवं विकलांग पेंशन में बढ़ोतरी कर ₹5000 प्रति माह 10 तारीख तक देने की गारंटी की जाय मैया योजना के वंचित महिलाओं का नाम सूची में जोड़कर प्रतिमाह सम्मान राशि देने की गारंटी की जाए। जन वितरण प्रणाली की दुकान से प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो अनाज पर की जाने वाली कटौती पर रोक लगाई जाए। प्रखंड में जितने भी बड़े-बड़े कंपनियां है वह अपने-अपने क्षेत्र में सीएसआर फंड से 15 किलोमीटर के एरिया में संपूर्ण विकास करें एवं गांव के चौक चौराहा बाजरो एवं भीड़भाड़ वाले स्थान में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करें। राज्य के बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह ₹10000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाए जो कि हेमंत सरकार ने चुनाव के समय भी वादा किया था।
प्रखंड में एक सरकारी आईटीआई एवं डिप्लोमा संस्थान खोला जाए ताकि यहां के युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त हो सके साथ ही एक लाइब्रेरी भी खोला जाए। पतरातू प्रखंड में प्रखंड स्तरीय खिलाड़ियों के खेल के लिए एक क्रिकेट व फुटबॉल मैदान की व्यवस्था किया जाए ।प्रखंड के जर्जर सड़कों को नए सिरे से निर्माण किया जाए ।#पतरातू डैम के विस्थापित किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके खेतों में खेती के लिए सिंचाई की व्यवस्था किया जाए।
प्रखंड कार्यालय में ऑनलाइन व जमीनों का ऑनलाइन सुधार में कार्यालय के कर्मचारियों के द्वारा पैसा वसूली बंद किया जाए। एनटीपीसी /पी बी यू एन एल में नियोजन के नाम पर व्यापक धांधली व भ्रष्टाचार व्याप्त है नियोजन के नाम पर यहां के आदिवासियों व मूलवासीयो को दलालों के द्वारा एक लाख से डेढ़ लाख के बीच लिया जाता है इस पर रोक लगाते हुए इसकी जांच कर कानूनी कार्रवाई किया जाय। पतरातु प्रखंड के अंतर्गत दर्जनों कल कारखाने होने पर भी यहां के विस्थापित एवं स्थानीय को नियोजन नहीं मिल पाता है जिससे कि हर साल प्रखंड से हजारों की संख्या में स्थापित एवं स्थानीय लोग पलायन करने को मजबूर हैं इन्हें यहीं पर रोजगार सीजन कर रोजगार मुहैया करवाया जाए ।प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था को सुधार किया जाए ।
कोतो पंचायत के बिरहोरो के भर्ती हेहल वार्ड नंबर 19 के अंतर्गत निवास करने वाले बिरहोर समुदाय के लोगों को भी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए ।मां छीनमस्ती एवं वेंकटेश आयरन एंड एलॉय स्पंज फैक्ट्री के द्वारा फैलाई जा रहे हैं प्रदूषण पर रोक लगाई जाए। पतरातू प्रखंड में दर्जनों फैक्ट्री होने के बावजूद मजदूरों के लिए एक भी ईएसआईसी अस्पताल नहीं है इसकी अभिलंब व्यवस्था कराई जाए ।बालू ,कोयला एवं पत्थर के अवैध खनन पर अभिलंब रोक लगे । मौके पर जिला परिषद सदस्य कमालुद्दीन अंसारी, मनोज पहान,रमेश महतो, , संदीप ठाकुर रामेश्वर यादव, विकास यादव, प्रदीप सिंह ,विक्की कुमार ,राहुल कुमार, किशोर महतोआदि उपस्थित थे।
Leave a comment