
रिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातु
बरकाकाना नगर परिषद वार्ड नं 18 के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चैनगडा़ में चहारदीवारी निर्माण कार्य का शुभ शिलान्यास आज माननीय विधायक श्री रोशन लाल चौधरी जी के द्वारा नारियल फोड़कर विधिवत किया गया। गुलामी और शोषण के खिलाफ उलगुलान कर अंग्रेजी हुकूमत की जड़े हिलाने वाले अमर बलिदानी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की 150 सी जयंती पर उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। विधायक ने कहा कि चहारदीवारी निर्माण से विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। मैं अपने क्षेत्र के विकास कार्य हेतु निरंतर प्रयास कर रहा हूं। सभी लोगों के प्रयास एवं सहयोग से ही विकास संभव है।
मौके पर हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि श्री राजीव जयसवाल जी, आजसू नेता हरी रत्नम साहू जी, द्वारिका प्रसाद, भाजपा नेता नूतन महतो , बिट्टू कुमार, हरि लाल महतो, प्रधानाध्यापक विभुति कुमार, तुलेश्वर उरांव, प्रदीप शर्मा, अंजू देवी, सराफत अंसारी, मनोज महतो,उदीप महतो,मुनेश महतो, बालेश्वर महतो, संजय रजवार, अनोज बेदिया, चंदन बेदिया समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment