
रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
पीवीयूएनएल में मास सेफ्टी पेप टॉक का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत सेफ्टी प्रतिज्ञा के साथ हुई। सेफ्टी प्रतिज्ञा का नेतृत्व सीईओ श्री अशोक सेहगल ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों श्री अनुपम मुखर्जी, सीजीएम (प्रोजेक्ट), श्री बिष्णु दत्ता दास, जीएम (प्रोजेक्ट), श्री एस.के. मंडल, पीडी (बीएचईएल), श्री रंजीत पाल, सीएम (बीएचईएल)—तथा पीवीयूएनएल और बीएचईएल के अन्य सम्मानित अधिकारियों की उपस्थिति रही। सहयोगी गतिविधियों से जुड़े अनेक श्रमिकों ने भी इस अवसर पर सहभागिता निभाई।

अपने संबोधन में सीईओ ने व्यक्तिगत सुरक्षा, सामूहिक उत्तरदायित्व और बेहतर हाउसकीपिंग मानकों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने सभी को संगठन के “ज़ीरो हार्म” लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में सहकर्मियों द्वारा सेफ्टी गीत की प्रस्तुति की गई, जिसके बाद ऊँचाई पर कार्य सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन हुआ, जिसने सुरक्षित कार्य व्यवहार के प्रति प्रभावी जागरूकता फैलाई। साइट पर उत्कृष्ट सुरक्षा व्यवहार अपनाने के लिए 26 श्रमिकों को उपयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।
अंत में सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।
Leave a comment