
रिपोर्ट सुमित कुमार पाठक पतरातु
दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में कांग्रेस की अहम बैठक, शामिल हुई पूर्व विधायक अंबा प्रसाद
दिल्ली में हुई बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत देशभर के कई नामचीन चेहरे हुए शामिल
दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण रणनीति समीक्षा बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक अंबा प्रसाद शामिल हुई। इस बैठक में राहुल गांधी जी, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ महासचिव उपस्थित रहे।
अंबा प्रसाद ने झारखंड से AICC सचिव के रूप में इस राष्ट्रीय बैठक में शामिल हुई। अंबा प्रसाद ने कहा कि यह स्पष्ट महसूस हुआ कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व झारखंड में लोकतंत्र की रक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बैठक में यह तय हुआ कि भाजपा द्वारा SIR प्रक्रिया के नाम पर ‘वोट चोरी’ की साज़िशों को हर स्तर पर विफल किया जाएगा। मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है और इसकी शुचिता से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होगा।
अंबा प्रसाद ने बताया कि कांग्रेस के सभी ज़िला एवं प्रखंड अध्यक्ष, BLO, और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे पूरे सतर्कता के साथ SIR प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखें। वास्तविक मतदाताओं के नाम हटाने या फर्जी नाम जोड़ने की हर कोशिश का पुरज़ोर विरोध किया जाएगा और इसे सार्वजनिक रूप से बेनकाब किया जाएगा।
इसके साथ ही चुनाव आयोग से भी अपेक्षा की गई है कि वह किसी राजनीतिक दबाव से ऊपर उठकर अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करे। लोकतांत्रिक संस्थाओं का क्षरण किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अंबा प्रसाद ने झारखंड वासियों को संदेश देते हुए कहा कि झारखंड की जनता निश्चिंत रहे, कांग्रेस पार्टी आपके एक-एक वोट की सुरक्षा के लिए ज़मीन से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पूरी मजबूती के साथ खड़ी है।
Leave a comment