
रिपोर्ट सुमित कुमार पाठक पतरातु
पतरातू मैंन रोड स्थित मनोज प्रजापति के घर में टाइल्स मार्बल का काम चल रहा था इसी दौरान मजदूर दिनेश मुंडा जो आज पहले दिन ही अपना काम में आया था उसका छत से गिर गया लोगों द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र डॉ नितिन तुलस्यान ने दिनेश मुंडा को बोर्ड डेट घोषित किया। मृतक दिनेश मुंडा (20)के पिता का नाम जुगनू मुंडा है
मृतक का ससुराल पालू पंचायत स्थित टोकीसूद गांव पड़ता है मृतक की पत्नी का रो रो का बुरा हाल है वही पतरातू पुलिस के ए एस आई जसमुद्दीन अंसारी इस घटना को देख रहे हैं वही बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक दिनेश मुंडा मुरकटी का रहने वाला है
Leave a comment