रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक, पतरातू
रांची जिले के नामकुम प्रखंड अंतर्गत टाटीसिलवे मिश्रा टोला की निवासी शीला देवी (53 वर्ष) का बुधवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही परिवारजन, रिश्तेदार और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया जाता है कि शीला देवी पिछले दो सप्ताह से रांची रिम्स में उपचाररत थीं। परिवार के सदस्यों के साथ-साथ इलाके के लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी, लेकिन बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
ग्रामीणों व परिचितों ने शीला देवी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। वे सरल स्वभाव, मृदुभाषी और मिलनसार प्रवृत्ति के लिए जानी जाती थीं। उनके असामयिक निधन से पूरा गांव शोकाकुल है।
परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार संबंधित जानकारी बाद में साझा की जाएगी।
Leave a comment