रिपोर्ट सुमित कुमार पाठक पतरातु
डीएमएफटी मद अंतर्गत रामगढ़ जिला के पतरातू प्रखंड में ग्राम उचरिंगा नायक टोला से आंगनबाड़ी केंद्र तालाटांड तक पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास माननीय विधायक रोशन लाल चौधरी जी के कर कमलों द्वारा नारियल फोड़ कर विधिवत किया गया। सड़क की कुल लागत 30 लाख रुपए है।
इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र की एक लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होने की उम्मीद है। यह सड़क मुख्य मार्ग से संपर्क स्थापित करेगी जिससे निवासियों विशेष कर छात्रों और बुजुर्गों का आगमन आसान हो जाएगा। बारिश के मौसम में होने वाली कीचड़ और जल जमाव की समस्या से निजात मिलेगी।
यह विकास कार्य क्षेत्र में अन्य सुविधाओं के विस्तार का मार्ग प्रशस्त होगा। विधायक ने कहा है कि सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर मैं अपने क्षेत्र में काम कर रहा हूं और जल्द ही क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों को भी शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद मनोज राम कटिया मुखिया किशोर महतो, पंचम मुंडा,लक्ष्मीकांत, नागेंद्र सिंह,सैयूब अंसारी,आनंद महतो, राजू मुंडा, विनोद नायक, संजीत नायक,मोहित नायक, जगदीश नायक, प्रदीप नायक, रविन्द्र कुमार, संजय नायक,सावन सिंह,कृष्णा नायक, रूपु नायक, कारू नायक, देवंती देवी,बालों देवी, विमला देवी,यशोदा देवी, मोनिता कुमारी, आशा देवी, श्रीवंती देवी, शांति देवी, पूजा देवी, शीला देवी, सुजीता देवी, सुनिता कुमारी उपस्थित रहे।
Leave a comment