रिपोर्ट सुमित कुमार पाठक पतरातु
बासल थाना क्षेत्र के लबगा गांव क्षेत्र में बीते रात शुक्रवार को बाइक अनियंत्रित होने के कारण बाइक में बैठे तीन लोग घायल हुए, परिजनों द्वारा सभी को रात 11:30 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया जहां डॉक्टर अरविंद कुमार ने सुभाष उम्र 18 वर्ष को बोर्ड डेट घोषित कर दिया मृतक सुभाष औरमांझी का रहने वाला है वह अपने मौसी के घर बटुक आया हुआ था,
वहीं गंभीर रूप से घायल कुणाल सिंह 18 वर्ष बट्टूका , सुजीत खरवार 17 वर्ष जराद का रहने वाला है उन्हें प्राथमिक इलाज कर कर रिम्स रेफर किया गया। डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि कुणाल सिंह की स्थिति काफी गंभीर है।
Leave a comment