नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानि DGCA नई दिल्ली ने शनिवार को इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोरक्वेरस को कारण बताओ नोटिस भेजा है। उनसे 24 घंटे के अंदर फ्लाइट सेवा में भारी रुकावटों को लेकर जवाब मांगा गया है। एल्बर्स और पोरक्वेरस को भेजे गए नोटिस में रेगुलेटर ने कहा कि बड़े पैमाने पर ऑपरेशनल फेलियर, प्लानिंग, निरीक्षण और संसाधन प्रबंधन में बड़ी चूक को दिखाता हैं।
पोरक्वेरस इंडिगो में अकाउंटेबल मैनेजर के साथ चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर हैं। रेगुलेटर ने एल्बर्स को भेजे नोटिस में लिखा है, “सीईओ के तौर पर आप एयरलाइन के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार हैं, लेकिन आप भरोसेमंद ऑपरेशन के लिए समय पर इंतजाम करने और यात्रियों को जरूरी सुविधाएं देने की अपनी ड्यूटी करने में नाकाम रहे हैं।” जिसके बाद DGCA ने एल्बर्स और पोरक्वेरस से 24 घंटे के अंदर जवाब माँगा है।
बता दें कि देश भर में हजारों यात्री इंडिगो की फ्लाइट सेवा बाधित होने से फंस गए हैं। पिछले पांच दिनों से सैकड़ों फ्लाइट कैंसल हुईं और देरी चली, जिसके कारण कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वहीं कई फ्लाइट के टिकट भी ऊँची कीमतों पर बिक रहे हैं।
Leave a comment