रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक
पतरातू । पतरातू थाना क्षेत्र के पालू पंचायत के लोहरकट्टा जोगलता जंगल के एक खेत में अज्ञात शव को पतरातू पुलिस ने बरामद किया है। शव के दाहिना हाथ में SONI लिखा हुआ है और यह हत्या है । शव होने की खबर मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि पालू पंचायत के कुछ ग्रामीणों ने जंगल में शव होने की सूचना पुलिस को दी।
खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हुई है। शरीर में महक भी आने शुरू हो गई थी। शव एक भी कपडा नहीं था। ग्रामीणों में यह भी चर्चा है कि शव एक सप्ताह पूर्व का है जानकारी मिलने के बाद पतरातु एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्रसिंह , पतरातू थाना के प्रभार के रूप में एसआई शिवा कछप भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
Leave a comment