आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अभी भी बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार कम होती दिख नहीं रही है. दूसरे हफ्ते भी रणवीर सिंह की फिल्म ने धमाकेदार कलेक्शन किया. 14 दिनों में ही स्पाई थ्रिलर धुरंधर ने भारत में 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब इस मूवी ने अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के दूसरे हफ्ते के कलेक्शन रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है.
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, धुरंधर ने दूसरे गुरुवार को 23 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 460.25 करोड़ हो गया है. रणवीर सिंह की फिल्म ने पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी और दूसरे हफ्ते में इस आंकड़े को भी पार कर लिया है.
‘धुरंधर’ ने चकनाचूर किया है ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड
‘धुरंधर’ दूसरे हफ्ते के दौरान 58 करोड़ से 25 करोड़ रुपये कमाई करती रही. फिल्म ने महज पांच दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जिससे ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड टूट गया. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ (हिंदी) ने दूसरे हफ्ते 196.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, ‘धुरंधर’ ने दूसरे हफ्ते 240 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
‘धुरंधर’ के सामने पस्त हुईं ‘पठान’ और ‘गदर 2’
सैकनिल्क के मुताबिक, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर ने शाहरुख खान की ‘पठान’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है, जिनकी दूसरे हफ्ते तक 446.2 करोड़ और 419.1 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. इस तरह स्पाई थ्रिलर फिल्म धुरंधर सभी बड़ी मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है.
असली घटनाओं पर बनी है धुरंधर फिल्म
बताते चलें कि आदित्य धर ने ‘धुरंधर’ को लिखा और डायरेक्ट किया है. इसमें रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी अहम किरदारों में नजर आते हैं. मानव गोहिल, सौम्या टंडन, गौरव गेरा और नवीन कौशिक भी फिल्म का हिस्सा हैं. वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित यह फिल्म एक भारतीय जासूस की कहानी बताती है, जिसे रहमान डकैत के गिरोह में घुसपैठ करने के लिए पाकिस्तान भेजा जाता है. इस मूवी का सीक्वल 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा.
Leave a comment