साहिबगंज जिले के बोरियों, जीरूल, प्रधान टोला, मांझी गांव में बिजली आपूर्ति बाधित है। क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर के खराब होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं घरेलू कार्य और छोटे कारोबार भी ठप पड़ गए हैं।
शनिवार को नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली गुल है और विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने कहा कि 25 केवी का ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो जाता है, जिससे गांव के लोगों को काफी परेशानी होती है और पढ़ाई करने वाले बच्चों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों की बिजली विभाग से मांग है कि उक्त गांव में 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाए। यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे मुख्यालय पहुंचकर अपनी मांग उपायुक्त महोदय के पास रखेंगे। विरोध प्रदर्शन शांति पूर्ण तरीके से किया जाएगा। मौके पर विक्रम हेंब्रम, बबलू हेंब्रम, चुलकुलाला हेंब्रम, सुजाता हेंब्रम, रायसन मुर्मू, सुनील किस्कू, राजेश मारंडी, बाबूलाल मुर्मू, सकल हेंब्रम, जीसू टुडू, होपना किस्कू, तालू चौड़े सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Leave a comment