थाना प्रभारी शिवम गुप्ता की सक्रियता और अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के सख्त निर्देशन में अपराध पर करारा प्रहार

हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी और तत्परता का परिचय देते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कांड संख्या 266/25 के तहत धारा 103/3(5) बीएनएस में वांछित अभियुक्त रौशन भोगता, पिता गांगों सिंह भोगता, निवासी साकूद थाना कटकमसांडी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह कार्रवाई थाना प्रभारी शिवम गुप्ता के नेतृत्व में की गई, जिन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर बेहद सख्त रुख अपनाया हुआ है। उनकी सक्रिय कार्यशैली, तेज़ कार्रवाई और अपराधियों पर लगातार नजर रखने की रणनीति से क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है और असामाजिक तत्वों में भय का माहौल बना है।
इस पूरी कार्रवाई के पीछे अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार का सशक्त मार्गदर्शन और स्पष्ट निर्देश भी अहम भूमिका में रहा। उनके निर्देशन में जिले भर में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिससे पुलिस को एक के बाद एक बड़ी सफलता मिल रही है।
स्थानीय लोगों ने कटकमसांडी पुलिस की इस तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि थाना प्रभारी शिवम गुप्ता के आने के बाद क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगी है और आम जनता खुद को पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही है।
कटकमसांडी पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ अपराधियों के लिए चेतावनी है, बल्कि आम नागरिकों के लिए भरोसे का संदेश भी है कि पुलिस हर हाल में उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।
Leave a comment