गया में हत्या का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां मंगलवार की शाम को होमगार्ड जवान की चाकू से गोद-गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना बेलागंज थाना के टिकुली गांव की बताई जा रही है। वहीं मृतक की पहचान मुंद्रिका यादव के रूप में की गई है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है, वहीं इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। जानकरी के मुताबिक बीती रात टिकुली गांव निवासी मुद्रिका यादव के दामाद की बाइक चोरी हो गई थी। इस मामले को लेकर बेलागंज थाना में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी।
ग्रामीणों के अनुसार बाइक चोरी की घटना को लेकर मंगलवार की शाम को पड़ोस के रहने नीतीश कुमार व अन्य से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान ही पड़ोसी से कहासुनी हुई, जो फिर बाद में हिंसक विवाद का रूप ले लिया और नीतीश कुमार ने धारदार चाकू से मुंद्रिका यादव पर हमला कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया।
जानकारी मिलते ही बेलागंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाँच शुरू कर दी। वहीं डीएसपी रवि प्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे और लगातार मामले की तहकीकात करने में जुटे हुए हैं। डीएसपी रवि प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि “घटना के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बेलागंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कमलेश पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। मामले में पुलिस की कार्रवाई की जा रही है, जो भी इस घटना में संलिप्त होगें, उनके खिलाफ सख्त कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
Leave a comment