विशाल भंडारे में हजारों भक्त करेंगे बाबा का प्रसाद ग्रहण
हजारीबाग – मकर संक्रांति के पावन अवसर पर साईं परिवार हजारीबाग (निबंधन संख्या 8188/19) द्वारा शहर के इन्द्रपुरी स्थित साईं मंदिर में भव्य भंडारे और भक्तिमय कार्यक्रमों का आयोजन 15 जनवरी बृहस्पतिवार को किया जाएगा। भक्ति, सेवा और सामाजिक समरसता को समर्पित इस आयोजन में ‘साईं परिवार’ और ‘साईं महिला मंडली’ के सदस्यों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाकर वर्षों से मिसाल पेश किया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार की अहले सुबह बाबा के भव्य अभिषेक और दिव्य मंगल आरती के साथ शुरुआत होगा। मंदिर परिसर ‘साईं राम’ के जयघोष से गुंजायमान रहेगा। मकर संक्रांति की परंपरा को निभाते हुए बाबा को चूड़ा, दही, तिलकुट, गुड़ और फलों का विशेष भोग लगाया जाएगा। दोपहर में सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खिचड़ी, चोखा और चटनी का प्रसाद का वितरण किया जाएगा। संध्या आरती के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच हलवा प्रसाद का वितरण कर दिनभर चले इस अनुष्ठान का भव्य समापन किया जाएगा।
साईं परिवार की सेवा भावना मंदिर की चौखट तक सीमित नहीं रही। मानवता और समरसता का संदेश देते हुए समूह द्वारा आर्ष कन्या गुरुकुल (आर्य समाज, हजारीबाग) के बच्चों के बीच भी खिचड़ी, चिप्स और चोखा का प्रसाद पहुँचाया जाएगा। बच्चों के चेहरे की मुस्कान के लिए इस आयोजन की सार्थकता को और बढ़ा दिया है।
विदित हो कि साईं परिवार, हजारीबाग केवल एक धार्मिक समूह नहीं, बल्कि सामाजिक एकता का संवाहक है। समूह के सदस्यों ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य साईं भक्तों को एकजुट करना और समाज के जरूरतमंद वर्गों की सहायता करना है। चाहे व्यक्तिगत सहयोग हो या सामूहिक सेवा कार्य, यह समूह लगातार सामाजिक जुड़ाव की दिशा में अग्रसर है। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में साईं परिवार के सभी पुरुष एवं महिला सदस्यों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
Leave a comment