Jharkhand

लोहरदगा में तैनात CRPF 158 बटालियन को सम्पूर्ण LWE क्षेत्र में वर्ष 2022 की बेस्ट परिचालनिक बटालियन ट्राफी में द्वितीय स्थान से नवाजा गया।

Share
Share
Khabar365news

ब्यूरो रिपोर्ट,अमर गोस्वामी

लोहरदगा जिले में स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 158वीं बटालियन को सम्पूर्ण LWE क्षेत्र में तैनात बटालियनों में वर्ष 2022 की बेस्ट परिचालनिक – बटालियन ट्राफी में द्वितीय स्थान से नवाजा गया है। 158 बटालियन ने वर्ष 2022 के फरवरी माह में 8 फरवरी 2022 से 25 फरवरी 2022 तक लोहरदगा जिले के बुलबुल पहाड़ी क्षेत्र में चले विशेष संयुक्त परिचालनिक कार्रवाई डबल बुल अभियान में अहम भूमिका निभाते हुए एक सफल अभियान को अंजाम दिया। इस अभियान में एक कट्टर माओवादी को मार गिराया गया तथा 08 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया एवं भारी मात्रा में हथियार,गोला-बारूद, विस्फोटक भी बरामद किये गए। समय- समय पर चलाए गए अभियानों में बटालियन ने भारी मात्रा में विस्फोटक, गोला-बारूद व हथियार अम्युनिशन बरामद किया है पुनः 29 दिसंबर 2022 से 30दिसंबर 2022 तक लोहरदगा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से “कोरगो अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एक दुर्दान्त नक्सली चन्द्रमान पाहन, (सब जोनल कमाण्डर) को मार गिराया गया तथा गोविंद बिर्जिया (सब जोनल कमाण्डर) को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों नक्सली 05-05 लाख के ईनामी थे।

सीआरपीएफ 158 बटालियन कमांडेंट राहुल कुमार द्वारा बच्चों के बीच चॉकलेट देकर चेहरे में लाई मुस्कान

इस अभियान के दौरान भी भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, आई.ई.डी आदि बरामद किया गया था। इन सफलतापूर्ण परिचालनिक अभियानों के कारण पूरे क्षेत्र में नक्सलियों के प्रभाव को कम करने में मदद मिली परिचालनिक कार्रवाई के अतिरिक्त बटालियन के तैनाती क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कई कल्याणकारी कार्यक्रम चलाये गए जिसमें मेडिकल कैम्प का आयोजन, आवश्यक सामग्री वितरण एवं जनजातीय युवाओं को देश के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कराना शामिल है। इन कार्यक्रमों के आयोजन से सशस्त्र बलों व आम जनता के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों में सुधार हुआ। इस तरह के कार्यक्रमों से जनता का स्थानीय पुलिस एवं सशस्त्र बलों के बीच विश्वास व भरोसा को बढ़ावा मिला। नेहरू युवा केन्द्र संगठन के सहयोग से बटालियन द्वारा चलाये गए 14वें जनजातीय आदान-प्रदान कार्यक्रम में कुल 240 जनजातीय युवाओं को देश के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कराने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया गया जिससे लोहरदगा के आदिवासी युवाओं को अन्य राज्यों की संस्कृति,रहन- सहन,परंपरा,औद्यौगिक संस्थानों पर्यटन स्थलों से वाकिफ होने एवं उन्हें अन्य क्षेत्रों के आदिवासी युवाओं से मिलकर उनसे संवाद करने का अवसर मिला। स्थानीय पुलिस के सहयोग से 158 बटालियन ने जनता से सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखे जिससे बटालियन के परिचालनिक क्षेत्र में अमन-चैन कायम रहा एवं जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विकास के काम हुए।

158वीं बटालियन ने वर्ष 2022 में पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अभियान के तहत अपने परिचालनिक क्षेत्र में कुल 5000 पौधारोपण किए जिससे कि पर्यावरण संतुलन व क्षेत्र में हरियाली बनी रहे । बटालियन को बेस्ट परिचालनिक बटालियन ट्राफी में द्वितीय स्थान प्राप्त होने के मौके पर श्री राहुल कुमार कमाण्डेन्ट 158 बटालियन ने बटालियन में तैनात सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को बधाई देते हुए उनके सराहनीय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में अपने मनोबल एवं दायित्व के प्रति समर्पण भाव को उत्तम दर्जे का बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। CRPF. महानिदेशालय द्वारा CRPF डे मनाए जाने के उपलक्ष्य में देश के विभिन्न थियेटरों में तैनात बटालियनों में से जम्मू कश्मीर, पुर्वोत्तर व एल. डब्ल्यू.ई. थियेटर तथा कोबरा बटालियनों के लिए परिचालनिक दृष्टि से प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली बटालियनों को महानिदेशक, CRPF द्वारा बधाई दी गई।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  







Related Articles
JharkhandRanchi

संसद के आगामी मानसून सत्र से पहले आज सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

Khabar365newsरांची। संसद के आगामी मानसून सत्र से पहले आज सरकार ने सर्वदलीय...

BreakingCrimeJharkhandPakur

नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Khabar365newsपाकुड़: पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र में नकली नोट छापने वाले...

JharkhandRanchi

बोलोरो पिकअप घर में घुसा, पालतू कुत्ते की हुई मौत,

Khabar365newsनही थे घर में कोई, वरना घट सकता था बड़ी घटना, मामला...

BreakingJharkhandRanchi

पिस्का मोड के टंगरा टोली का सरकारी विद्यालय ढहा एक की मौत दो घायल

Khabar365newsपिस्का मोड़ स्थित टंगरा टोली में बना राजकीय उत्क्रमित विद्यालय जो पिछले...