रामगढ़ जिले के पतरातु थाना क्षेत्र खैरा मांझी चौक स्थित आज स्पीड गति से आ रही एमएस सीएल कंपनी के स्कोर्पियो CG13UE-0373 अनियंत्रित होकर गढ्ढे में जा घूंसा जिस बीच बाल बाल ड्राइवर बच गए। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से ड्राइवर एवं गाड़ी को अपने कब्जे में लिया आपको बताते चलें कि जिले में लगातार सड़क दुघर्टना होने के बाद भी इस पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा। जिस कारण आज एम एस सीएल कंपनी बड़कागांव की और जा रही एक स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर गढ्ढे में जा सकें।
Leave a comment