रिपोर्ट: मंसूर खान ब्यूरो के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: *नमामि गंगे योजना के तहत 16 मार्च से 31 मार्च तक की अवधि को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में विभिन्न विद्यालयों द्वारा जिला स्तरीय वाद-विवाद व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।**आयोजित प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों से कक्षा 6th से 11th के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।**इसी क्रम में कक्षा 6th से 8th के बीच हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्क्रमित हाई स्कूल मांडू से कक्षा 8th की खुशबू कुमारी प्रथम, मध्य विद्यालय रामगढ़ कक्षा 7th के प्रीतम कुमार द्वितीय, मध्य विद्यालय नयानगर पतरातू कक्षा 7th की रुखसाना परवीन तृतीय स्थान प्राप्त किये।*


*कक्षा 9th से 11th के बीच हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में एस एस +2 हाई स्कूल गोल के कक्षा 9th प्रियांशु चंद्र पोद्दार प्रथम स्थान, के के सी +2 हाई स्कूल सयाल के कक्षा 9th के सन्नी कुमार मेहता द्वितीय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मांडू की कक्षा 9thकी दीपिका कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त कीl**6th से 8th के बीच हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय कोइरिटोला की कक्षा 8th की कुसुम कुमारी ने प्रथम स्थान, राजकीय मध्य विद्यालय सौंदा की कक्षा 8th की पूजा मुखर्जी द्वितीय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोडाक़रम की कक्षा 7th के मदन हसदा तृतीय स्थान प्राप्त कियाl वही कक्षा 9th से 11th के बीच हुए वाद विवाद प्रतियोगिता में डॉ राममनोहर लोहिया उच्च विद्यालय बोंगाबार के कक्षा 9th की रिया कुमारी ने प्रथम स्थान, गांधी स्मारक +2 विद्यालय रामगढ़ के कक्षा 11th की अंशु कुमारी द्वितीय, के.के.सी. +2 विद्यालय सयाल के कक्षा 9th के सोहेल अंसारी तृतिय स्थान प्राप्त कियाl**सभी विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रस्सतिपत्र देकर सम्मानित किया गया।*
Leave a comment