रामगढ़ जिले में इन दिनों रफ्तार का कहर सड़क दुघर्टना थमने का नाम नहीं। रोड के बाद अब पर्यटक स्थल डैम प्रतिबंधित सीमा तक पहुंचा सड़क दुघर्टना ।सबसे हैरान कि बात यह है कि रोड पर सड़क दुघर्टना आय प्रतिदिन देखने सुनने को मिलते होंगे लेकिन राज्य का प्रमुख पर्यटन स्थल जो लोगों के बीच आकर्षण केन्द्र बिन्दु बनी हुई है जहां घुमने आए पर्यटकों को लेक रिसोर्ट डैम परिसर अंदर आने में टिकट कटाने पड़ते हैं ऐसे में दो पहिया वाहन बिना टिकट कटाए लेक रिसोर्ट पतरातु डैम परिसर के बांध तक पहुंचता है और स्पीड गति में मोटरसाइकिल चलाया करते हैं जिस कारण यहां सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसे में आज पतरातु डैम स्थित एक पल्सर और एफजेड बाईक में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक महिला सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल महिला दाढीदाग पतरातु और अन्य घायल बलसगरा के बताए जा रहे हैं। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराई गई वहीं मौके देख एक घायल फरार हो गए।जानकारी अनुसार पतरातु डैम प्रतिबंधित एरिया में स्पीड गति से आ रही एक एफजेड ने प्लसर को जोरदार टक्कर मार दी जिस बीच एक लड़की सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरे मामले पर प्रबंधक और नाविक संघ ने घटनास्थल को डैम लेक रिसोर्ट सीमावर्ती क्षेत्र से हटकर बगल के लबगा मूरकूटी गांव बताकर जवाबदेही से पिछा भले ही छुड़ा लिया हो लेकिन लेकिन रिसोर्ट के पार्किंग से नाविक संघ और कुछ पर्यटक द्वारा जबरन डैम परिसर में मोटरसाइकिल लगातार बांध की और घुस रहे हैं और स्पीड गति में गाड़ी चला रहे हैं जो आने वाले दिनों में बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण कर रही है।मिडिया द्वारा न्यूज बनाने के दौरान लेक रिसोर्ट परिसर में दर्जनों बाइक को डैम का बांध की और जाते और घुमते हुए देखा गया वो भी स्पीड गति में जिसका प्रमाण हेतु विडियो भी मिडिया द्वारा बनाई गई है। आपको बताते चलें कि प्रबंधक का किस्मत सही है कि घटनास्थल का सीमाक्षेत्र पर्यटक स्थल कैंपस से थोड़ा हटकर है अगर डैम प्रबंधक शेष परिसंपदा पदाधिकारी। और लेक रिसोर्ट प्रबंधक वाहन चालकों को डैम परिसर में नो एंट्री नहीं लगाई तो बड़ी अनहोनी हो सकती है। जिसकी जवाबदेही दोनों प्रबंधक की होगी।ज्ञात हो कि रामगढ़ जिले सहित पतरातु प्रखंड में सड़क दुर्घटना लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। ऐसे में दुर्घटना राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थल पतरातु डैम परिसर में होना इससे पर्यटक भी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
Leave a comment