मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन हिन्दुस्तान हमारा, एक बनो नेक बनो और अगर कुछ बन्ना है तो पहले इंसान बनो छोडो़ नफरत तोडो़ अदावत आपस में प्रेम करो देश वासियों, समाज सेवी स शांति समिति सदस्य सह वरिष्ठ राजद नेता संजर मलिक ने कहा नवाब गंज इंद्रपुरी के पास वाली मस्जिद में असामाजिक तत्वों के द्वारा राम नवमी की सुबह में पत्थर से हमला कर खिड़की के शीशा को तोड़े जाने एवं मेन गेट को गिराने का भरपूर प्रयास किया जाना तथा वहां दुकानो को भी टारगेट करने वाले उन शरारती तत्वों को जो भी हजारीबग के संप्रदायिक स्वहार्ध को बिगाडने वालों को टीवी फुटेज निकाल कर उन सभी उपदर्वीयों को जल्द पकड़ा जाए और कडी कानूनी कार्रवाई की जाए चुंकी यह सीधा जिला प्रशासन के सराहनीय भूमिका जो कई दिनों से तेवहार को हर्षोल्लास अमन भाईचारगी के साथ सम्पन समाप्त हो और हुआ जो बधाई के पात्र हैं इतने मेहनत के बाद भी दाग तो लग ही गया ये तो यहां के अमन पंसद मुसलमान भाईयों रात भर जाग कर खाने पीने तथा अखाड़े में चल रहे भक्तों पर फुलों की पंखुड़ियों की वर्षा कर स्वागत करते रहे वो भी रमज़ान के पवित्र महीने में रोजे़ से रह कर उसके बाद भी शबर कर बड़ा मिशाल पेश किया है आगे से कोई एसी दुस्साहस करने की सोंचें भी नहीं प्रशासन एसी सजा दें और एक सवाल यह उठता है की जिन पुलिसकर्मीयों एवं मजिस्ट्रेट तथा अधिकारियों की ड्युटी लगाई गई थी वह किया कर रहे थे इसका भी जवाब प्रशासन को उनसे ले कर विभागीय कार्य करनी चाहिए
Leave a comment