
कुरुक्षेत्र का मैदान हमें पराक्रम का इतिहास बतलाता है – बजरंग दल।

डकरा :बजरंग दल रांची जिला के तत्वावधान में रांची जिला के खलारी प्रखंड अन्तर्गत खलारी पहाड़ी मंदिर में गीता जयंती पखवाड़ा अंतर्गत भव्य शौर्य यात्रा का कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आगत सभी अतिथियों एवं विभिन्न प्रखंडों से आये विहिप बजरंग दल, दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की बहनों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सम्पत, ध्वजारोहण एवं बजरंग दल प्रार्थना के साथ हुई। कार्यक्रम का संचालन व मंचासिन अधिकारियों का परिचय विहिप रांची जिला सहमंत्री रौशन चौधरी ने कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खलारी के वरिष्ठ स्वयंसेवक रघुवंश नारायण के द्वारा किया गया।

मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री रंगनाथ महतो ने अपने उद्बोधन में बजरंगी युवाओं में जोश और उत्साह भरते हुए देश की वर्तमान परिस्थितियों के सामने बजरंग दल की भूमिका और आवश्यकता को बतलाया । उन्होंने कहा कि बजरंग दल द्वारा पूरे देश भर में यह शौर्य यात्रा श्रीमद्भगवत गीता जयंती के शुभ अवसर पर किया जाता है और इसके द्वारा हिंदू समाज में सत्य और धर्म की रक्षा के लिए शौर्य ,पराक्रम का संचार करना है ।
कार्यक्रम में रांची विभाग के सह मंत्री विकासचंद्र गौतम , रांची जिला ग्रामीण के कार्याध्यक्ष रामवृक्ष महतो , खलारी खंड कार्यवाह अवधेश राय, समाजसेवी विकास दुबे और मनीष कुमार मंच पर उपस्थित रहे ।

शौर्य सभा के पश्चात खलारी पहाड़ी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकली गयीं जो डकरा गुरुद्वारा चौक पर जाकर संपन्न हुई इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन बजरंगदल जिला सह संयोजक बिनोद विश्वकर्मा के द्वारा किया गया
इस अवसर पर रांची जिला ग्रामीण के जिला मंत्री रोबिन कुमार , सह मंत्री रोशन चौधरी , मिलन केंद्र प्रमुख गुलाब सिंह , दिनेश मिश्रा , अजय महतो , रंजीत , लोकेश , राजू , रणविजय नाथ शाहदेव , विजय नाथ , मोती जी, प्रेम कुमार , हरिप्रसाद, रामदेव महतो , कोलेश्वर महतो , शर्मा महतो , मनोज यादव , ज्योति कुमार, अजीत सिंह , रामप्रसाद मुंडा , निलेश सिंह , राहुल कुमार , राहुल कुमार ,रंजू देवी, इंद्राणी देवी ,आशीष सिंह ,बजरंग सिंह, विशाल सिंह, अमित , आनंद सिंह ,श्याम सिंह, उदय सिंह ,अजीत पांडे, सुनीता मेहता, ममता देवी सहित रांची जिला ग्रामीण के विभिन्न प्रखंडों खलारी , रातू , मांडर , चान्हो , बुढ़मू , पिठोरिया , ओरमांझी, अनगड़ा इन 8 प्रखंडों से काफी संख्या में दायित्व वान और सक्रिय कार्यकर्ता बंधुओं की उपस्थिति रही ।
Leave a comment