स्वयं भी सुरक्षित चलें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें । जीवन अनमोल है :-रोहित कुमार सिंह,पुलिस इन्स्पेक्टर सह यातायात थाना प्रभारी हजारीबाग ।

स्कूल के बच्चों को किया गया सड़क सुरझा को लेकर जागरूक ।

गलत तरीके से वाहन चलाने वालों तथा बिना लाइसेन्स और बिना हेलमेट,बिना कागजात के चलते वाले वाहनों से सख्त कार्रवाई करते हुए वसूला जाता है जुर्माना ।

सभी लोग यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करें । इसका उल्लंघन ना करें,वाहन को सही तरीके से चलाएँ । दो पहिए वाहनों को चलाते समय हमेशा हैल्मेट का प्रयोग करें और चार पहिया तथा बड़े वाहनों को चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें । वाहन चलाते समय साथ में वाहन के सारे कागजात,हैलमेट,लाइसेन्स समेत महत्वपूर्ण कागजातों को साथ लेकर चलें :-रोहित कुमार सिंह,पुलिस इन्स्पेक्टर सह यातायात थाना प्रभारी हजारीबाग ।
=====================
हजारीबाग के डिस्ट्रिक्ट संत जेवियर स्कूल में उपस्थित सभी बच्चों एवं लोगों को जाम से निजात दिलाने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस इन्स्पेक्टर सह हजारीबाग जिले के यातायात थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने गुरूवार को लोगों को सुलभ यातायात की व्यवस्था की विस्तार पूर्वक जानकारी दी । आम लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए इन्स्पेक्टर सह यातायात थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने दल बल के साथ कैसे चौक चौराहों पर दिन-दिन भर दिन-रात मोर्चा सम्भालकर और लोगों को शुलभ यातायात का व्यवस्था दिलवाने का काम करते हैं इसकी जानकारी स्कूल के बच्चों को दी । पुलिस इन्स्पेक्टर सह यातायात थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने संत जेवियर स्कूल के बच्चों एवं लोगों से अपील करते हुए कहा,कि हजारीबाग जिले में प्रत्येक दिन असावधानी और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाएं बढ़ गई है और बढ़ भी रही है । सभी लोग यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करें । इसका उल्लंघन ना करें,वाहन को सही तरीके से चलाएँ । दो पहिए वाहनों को चलाते समय हमेशा हैल्मेट का प्रयोग करें और चार पहिया तथा बड़े वाहनों को चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें । वाहन चलाते समय साथ में वाहन के कागजात,हैलमेट,लाइसेन्स समेत महत्वपूर्ण कागजातों को साथ लेकर चलें । वाहन चलाने समय कोताही और लापरवाही ना बरतें । किसी भी किस्मत पर कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । इसके अलावे पुलिस इन्स्पेक्टर सह यातायात थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने गलत तरीके से वाहन चलाने वालों तथा बिना लाइसेन्स और बिना हेलमेट,बिना कागजात के चलते वाले वाहनों से सख्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न वाहनों से जुर्माना लगाकर रूपए की वसूली करने की बात कही गई । इन्स्पेक्टर सह हजारीबाग जिले के यातायात थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने सभी बच्चों से कहा,कि स्वयं भी सुरक्षित चलें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें । जीवन अनमोल है ।
Leave a comment