रामगढ़ थाने में बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पूर्व विधायक शंकर चौधरी के नेतृत्व में किया गया। चरण केवट के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में थाने का घेराव किया गया। ए एस आई सुरेंद्र सिंह कुंतीया को अब तक निलंबित नहीं करने को लेकर थाना परिसर के द्वार के समक्ष अपनी समर्थकों के साथ मांगों को लेकर धरने बैठे रहे। वही पूर्व विधायक शंकर चौधर से पुलिस ने दरवाजे से हटने की बात कही गई। वही लोगो को पुलिस बल के जवानों के द्वारा दरवाजे से खदेड़ने का काम किया गया। वही आक्रोशित लोगों ने जमकर थाने के मुख्य गेट से नारेबाजी की पुलिस प्रशासन होश में आओ, सुरेंद्र सिंह कुंतीया को सस्पेंड करो, पूर्व विधायक शंकर चौधरी जिंदाबाद आदि के नारे लगाए गए। वही पूर्व विधायक ने एएसआई को निलंबित करने की बात कहीं और दर्ज किए गए एफआईआर के मुताबिक करवाई करने का माँग कि। वही चरण केवट ने कहा की मेरे साथ थाना परिसर मे मार पीट कर लहूलोहन मुझे कर दिया गया और अब तक एएसआई सुरेंद्र सिंह के ऊपर कार्रवाई नहीं की गई और वही थाना परिसर के द्वार के समक्ष पूर्व विधायक एवं चरण केवट अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। वही इस संबंध में रामगढ़ इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने कहां की 283/22 कांड संख्या जिसके अभियुक्त चरण केवट है इनके ऊपर फर्जी तरीके से जमीन और घर खरीदने का आरोप लगाया गया है और उसके अनुसंधानकर्ता सुरेंद्र सिंह कुंतीया के द्वारा थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया और चरण केवट के द्वारा मारपीट का आरोप लगाया गया है चरण केवट और आयो दोनों के द्वारा आवेदन दिया गया है और इसकी जांच पड़ताल जारी है उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरे सामने चरण केवट के साथ मारपीट का मामला गलत है उस वक्त मैं थाने में मौजूद नहीं था।
Leave a comment