रामगढ़ जिले के पतरातु रांची मुख्य मार्ग के पतरातू डैम के समीप शंकर ढाबा के पास स्विफ्ट और टर्बो में जोरदार भिड़ंत में स्विफ्ट सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो गंभीर रूप से घायल जिसे रिम्स रेफर किया गया, बताते चलें कि सीसीएल बरकासयाल क्षेत्र में फाइनेंस ऑफिस में कार्यरत सीसीएल कर्मी प्रमोद शर्मा ओएस एफएम आफिस में कार्यरत की मौत हो गई। वहीं दो अन्य साथी बिरेंद्र प्रसाद सीनियर फाइनेंस मैनेजर।संजीत कुमार इएंडटी गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी अनुसार प्रमोद शर्मा अपने दोनों दोस्तों के साथ रांची से अपने ऑफिस ड्यूटी आने के क्रम में पतरातू डैम के पास इंटा लदे टर्बो और स्विफ्ट डिजायर में हुई जबरदस्त टक्कर एक सीसीएल कर्मी प्रमोद शर्मा की मौत हो गई वहीं घटनाक्रम में दो साथी गंभीर रूप से घायल हो । दुर्घटना क्रम के बाद मौके से टर्बो चालक घटनास्थल से फरार हो गए पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दोनों गाड़ी को अपने कब्जे में लिया और घायल को अस्पताल भेजा गया है। । बताते चलें कि कई ऐसे टर्बो हैं जो ओवर लोड इंटा लोड पतरातु से रांची जाते हैं जिसमें कई ऐसे ड्राइवर है जो नाबालिग है और बिना लाइसेंस के हाई स्पीड टर्बो चलाते हैं जिस कारण इस रोड पर आय प्रतिदिन सड़क दुघर्टना होते रहती है। जबकि डेम के पास पुलिस के चेकपोस्ट भी है।ज्ञात हो कि यह आज दुसरी सड़क दुघर्टना है जहां अलग-अलग जगह दो व्यक्ति की मौत हो गई है।
Leave a comment