रामगढ़ जिले के पतरातु उचरिंगा से प्रखंड अंचल कार्यालय तक आज विस्थापित ग्रामीणों ने पतरातु डैम पर्यटन क्षेत्र में अपने हक अधिकार नाव परिचालन शुरू करने को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष द्वारा मोटर साईकिल जुलूस निकालीं गई जो प्रखंड अंचल कार्यालय,पतरातू में पहुंच कर धरना प्रदर्शन करते हुए अंचलाधिकारी को पांच सुत्रीय ज्ञापन सौंपा गया जिसमें नाव परिचालन शुरू कर अधिकार दी जाए, झारखंड सरकार के गाइड लाइन के तहत स्थानीय विस्थापित को पर्यटन क्षेत्र में बहाल की जाए। डैम परिसर में पार्किंग का जिम्मेवारी हम विस्थापितों को सौंपा जाए। पर्यटकों के सुविधा के लिए जो सटाल बनाएं गई है उन सभी स्टोलो को हम विस्थापित ग्रामीणों को आवंटित किया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एम रहमान और संचालन रंजीत बेसरा, योगेंद्र यादव के द्वारा किया गया।

ज्ञात हो कि डैम परिसर में नाव परिचालन जगह को लेकर तीन महीने पुर्व जमकर विवाद हुई थी जिसके बाद यहां अभी तक नाव का परिचालन बंद है।वहीं पूरे मामले पर प्रथम पक्ष ताला टांड नेतुआ मेलानी के पुराने कमेटी का कहना है हम लोग पिछले बीस वर्षों से अपने रोजी-रोटी के लिए डैम परिसर में नाव परिचालन करते आ रहे हैं और हमारे कमेटी में उचरिंगा के ग्रामीण क्षेत्र से आठ सदस्यों को रखा गया है इसके अलावा भी डैम परिसर क्षेत्र में उचरिंगा के ग्रामीण नाव परिचालन कर रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उचरिंगा के ग्रामीणों को कुछ लोगों द्वारा अपने निजी स्वार्थ के कारण गुमराह करके डैम परिसर में विवाद की गई थी और अब विरोध प्रदर्शन का खेल कर रहे हैं जो पतरातु वासियों और प्रशासन को भी अच्छी तरह पता है। प्रशासन इस मामले पर सही पूर्वक जांच पड़ताल कर समस्या का समाधान निकालें हमलोग साथ हैं।
Leave a comment