रिपोर्ट: आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ जिले के रजरप्पा ग्राम सुकरी गड़ा अंतर्गत कुसमई टुंगरी और बगीचा टोला में रजरप्पा थाना द्वारा छापामारी कर लगभग 60 केजी जावा महुआ और शराब बनाने की भट्टी और उपकरण को विनष्ट किया गया छापामारी टीम में एसआई श्याम भगत, विष्णु कुमार और साप सशस्त्र बल के जवान सामिल थे।जानकारी अनुसार जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आज एसआई श्याम भगत पुलिस दलबल के छापेमारी अभियान चलाकर अवैध देशी शराब की दर्जनों भट्टियों को तोड़ते हुए एक 60 किलो जावा महुआ को नष्ट किया है। साथ ही शराब बनाने के उपकरणों को भी नष्ट किया है। छापेमारी अभियान के बाद अवैध महुआ शराब कारोबारी में हड़कंप मच गई है। हालांकि शराब कारोबारी पुलिस के आने से पहले भागने मे सफल रहे। जिसकी खोजबीन में पुलिस जांच पड़ताल जारी है।
Leave a comment