रामगढ़ जिले के भुरकुंडा हजरत बीड़ी शाह बाबा का 34वां सालाना उर्स आज धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीड़ी शाह बाबा के सलाने उर्स में भुरकुंडा थाना परिवार द्वारा पहली सरकारी चादरपोशी की गयी बताते चलें कि बीड़ी शाह बाबा के सलाना उर्स में पहली चादरपोशी भुरकुंडा थाना के द्वारा पहली चादरपोशी करने का परंपरा है इसी परंपरा के तहत आज भुरकुंडा थाना प्रभारी अमित कुमार के दिशा-निर्देश पर पहली चादरपोशी भुरकुंडा थाना के द्वारा किया गया साथ ही क्षेत्र के सुख समृद्धि अमन चैन की दुआएं मांगी।

जिसके बाद विधायक अंबा प्रसाद ने भी बीड़ी शाह बाबा के इस सलाने उर्स चादरपोशी की और क्षेत्र के शांति अमन चैन की दुआएं मांगी।

जिसके बाद भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र सहित रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनों लोगों ने बीड़ी शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी कर अपने परिवार और क्षेत्र की अमन चैन की दुआ मांगी।उर्स के अवसर पर मजार परिसर में मेला का आयोजन किया गया जिसमें कई प्रकार की प्रतिष्ठान खोलें गये और लोगों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। उर्स मेला में पहुंचे हजारों की संख्या में किसी प्रकार का समस्या नाहो विधि व्यवस्था बना रहे इसके लिए थाना प्रभारी द्वारा पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था रखी गई है।साथ ही मजार कमेटी द्वारा उर्स के मौके पर लंगरखानी का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने लंगरखानी में सिरनी का लाभ उठाया।मौके पर भुरकुंडा थाना के सामंत दास। रामप्रवेश शर्मा। रामशरीक तिवारी। सनाउल्लाह खान। प्रकाश कुशवाहा। वहीं कमेटी के जगतार सिंह अध्यक्ष। राजकिशोर पांडेय सचिव। राजा खान। शेरू खान । छोटू खान। राज खान। इत्यादि
Leave a comment