रामगढ़ जिले के तीन प्रखंड अंतर्गत आज माननीय मुख्यमंत्री झारखंड, श्री हेमंत सोरेन के कर कमलों द्वारा आर्यभट्ट सभागार, रांची विश्वविद्यालय मोराबादी, रांची में मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत बिरसा योजना का शुभारंभ किया गया।

इसी क्रम में रामगढ़ जिले में भी मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत ब्लॉक लेवल इंस्टीट्यूट फॉर रूरल स्किल एक्विजिशन (बिरसा) के तहत तीन प्रशिक्षण केंद्रों का भी उद्घाटन किया गया।उद्घाटन के दौरान योजना की जानकारी देते हुए जिला नियोजन सह कौशल विकास पदाधिकारी, श्री देव कुमार प्रसाद ने बताया कि बिरसा योजना के लिए 18-35 वर्ष के उम्मीदवार पात्र हैं साथ ही आरक्षित श्रेणी (एससी/एसटी/ओबीसी) के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं प्रशिक्षण हेतु उम्मीदवार को न्यूनतम पांचवी पास होना अनिवार्य है। यह प्रशिक्षण गैर आवासीय है एवं घर से प्रशिक्षण केंद्र जाने के लिए प्रशिक्षुक को प्रतिमाह 1000 रुपये डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। प्रमाणीकरण के तीन महीने बाद रोजगार से ना जोड़ने की स्थिति में प्रोत्साहन भत्ता के रूप में युवकों को 1000 रुपये प्रति माह एवं युवतीओं/दिव्यांग/परलैंगिक को 1500 रुपए प्रतिमाह डीवीडी के माध्यम से उनके बैंक खाते में दी जाएगी। यह योजना कौशल और रोजगार के बीच की कड़ी को जोड़ने के लिए है जिसने रामगढ़ जिले के युवाओं/युवतियों के लिए अनेक अवसरों के दरवाजे खोल दिए हैं। वही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बिरसा योजना के तहत रामगढ़ जिले के तीन प्रखंडों में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए गए हैं जिनमें सुप्रयास सेवा संस्थान गोला, वीर सुभाष चंद्र बोस सेवा संस्थान मांडू एवं ई-हारेक्स पतरातू है।मौके पर एमजीएनएफ कुमार प्रभाकर, यूएनडीपी के परियोजना सहायक एंजलीना कुजुर और अर्चना डुंगडुंग। उपप्रमुख बबीता पांडेय। मुखिया रामनरायण कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
Leave a comment