


हजारीबाग:मिशन पीएसएस में ऊर्जा मेला का अयोजन किया गया था…जिसमे 34 उपभोक्ताओं का आवेदन प्राप्त हुआ… एफआईआर से समस्या 01, बिल गड़बड़ी से संबंध 09 आवेदन, सर्टिफिकेट केस संबंधित 02 उपभोक्ताओं ने 10000/-₹ जमा किया, नया कनेक्शन संबंधित आवेदन 04 दिया गया, खराब मीटर से संबंधित आवेदन 06, आरसीडीसी 04 लोगो ने जमा किया, इसके अलावा 08 शिकायत आवेदन जमा किया गया… 973828/-₹ अन्य उपभोक्ता द्वार बिल जमा किया गया। मौके पर बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव अगेंश कुमार उपस्थित होकर यह जानकारी दी। आयोजन को सफल बनाने में मौके पर बिजली विभाग के सारे अधिकारी मौजूद थे, जिनमे शहरी एसडीओ रघुवेंद्र प्रताप सिंह एवं कनीय अभियंता अवतेश कुमार, कटकमसांडी एसडीओ कृष्ण देव प्रजापति एवं कनीय अभियंता बालकृष्ण बालमुचु, ग्रामीण एसडीओ अरविंद कुमार एवं और भी कई अधिकारी मौजूद रहकर अहम भूमिका निभाई।
Leave a comment