रामगढ़ जिले के बासल थाना क्षेत्र ग्राम केंदुआ डी सालगो के पास एक अज्ञात शव बरामद किया गया था। जिसका शिनाख्त हरी कुमार महतो के रूप में की गई।10/8/23 बासल थाना कांड 21/23 धारा 302 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया, जिसके अनुसंधान उपरांत आज दिनांक 19/8/23 को इस हत्याकांड में शामिल मृतक की पुर्व प्रेमिका उसके प्रेमी कुजू ओपी कर्मा के द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था जिन्हें बासल पुलिस व भुरकुंडा पुलिस के संयुक्त में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया मृतक और हत्याकांड में शामिल लोग तीनों अलग-अलग समुदाय से है, बताते चलें कि मृतक द्वारा पुर्व प्रेमिका को दुसरे लड़के के साथ घुमने पर मना करना और शादी नहीं करने की धमकी दी जा रही थी।घटनास्थल के कुछ दुरी पर मृतक का बाइक इत्यादि समाग्री बरामद किया गया है।
Leave a comment