*स्थल पर अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को शो कॉज कर वेतन स्थगित करने का दिया निर्देश।*
रामगढ़: शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने मांडू प्रखंड के पुंडी पंचायत अंतर्गत बोंगाहारा क्षेत्र में डीएमएफटी के तहत निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया।**बोंगाहारा क्षेत्र में चौठा नदी पर डीएमएफटी के तहत निर्माणाधीन पुल के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने स्थल पर उपस्थित नहीं रहने पर कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल श्री सुनील कुमार सिंह को शो कॉज करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने सहायक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से पुल के निर्माण के तहत अब तक हुए कार्यों का जायजा लेने के उपरांत गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने एवं ससमय निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।**बोंगाहारा क्षेत्र में ही राम मनोहर लोहिया विद्यालय का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, मांडू श्री सुधीर कुमार को वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत विद्यालय परिसर के समीप खेल मैदान विकसित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।*
Leave a comment