रामगढ़ जिले के पतरातू पीटीपीएस स्थित बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद एवं एसडीपीओ बिरेंद्र चौधरी को ब्रह्माकुमारीज संस्था के बहनों ने ईश्वरीय रक्षासूत्र बांधी। माननीय विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि रक्षाबंधन स्नेह के धागे में बंध जाने का बंधन है। पतरातू निवासियों को जगाने का कार्य ब्रह्माकुमारी भाई बहनें बहुत अच्छा सेवा कर रही है।* एसडीपीओ बिरेंद्र चौधरी ने भी ज्ञान चर्चा ब्रह्माकुमारी बहनों से किये और कहा कि हम भाई भी सदा आप बहनों की रक्षा करने के लिए तत्पर हैं। आप बहनें ईश्वर से भाईयों के लिए सदा स्वस्थ रहने की कामना करती है जो हमें ईश्वर से शक्ति देता है।**स्थानीय सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन ने कहा कि परमपिता शिव परमात्मा का वरदान आज सोमवार के दिन विशेष होती है। हमें समय निकाल कर उनका ध्यान जरूर करना चाहिए आगे उन्होंने ने कहा कि यह रक्षाबंधन केवल भाई बहन का एक दिन का त्योहार नहीं है अपितु संपूर्ण वसुंधरा को निःस्वार्थ स्नेह भाईचारे में बांधने का सूत्र है। हम ब्रह्माकुमारी बहनें वसुधैवकुटुकम की भावना रखते हुए यह राखी का त्यौहार पूरे पवित्र माह सावन में मनाते हैं। भोलेनाथ शिव बाबा की कृपा हम सभी बच्चों पर बने रहे इसके लिए नित दिन राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास प्रत्येक को अवश्य करना चाहिए।कार्यक्रम में बीके रामदेव , ब्रह्माकुमारी रीना, ब्रह्माकुमारी ऊषा ने भी राजयोग मेडिटेशन के बारे में प्रकाश डाला।*
Leave a comment