Jharkhand

लोकप्रिय सांसद जयंत सिन्हा के अथक प्रयास से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में विकास का लेखा जोखा

Share
Share
Khabar365news

हजारीबाग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थाई समिति जयंत सिन्हा के अथक प्रयास से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने क्षेत्र के विकास हेतु अनेकों अनेक विकास कार्य किए। क्षेत्र के विकास में अपना अनुपम योगदान दिया है। श्री सिन्हा ने हजारीबाग जिला के सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है आज जिले के हर प्रखंड में उनके प्रयास से विकास की बयार बह रही है। उन्होंने हजारीबाग जिला अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र के 13 प्रखंडों में अद्वितीय विकास कार्य किया उन्होंने (१) बड़कागांव प्रखंड में अपने सांसद विकास मद एवं जिला खनिज विकास मद से (५४)योजनाओं में 48,65,49,429/=
(अडतालिश करोड़, पैसहठ लाख, उनचास हजार, चार सौ उन्तीश रुपया) मात्र।(२)
करेडारी प्रखण्ड में सांसद विकास मद एवं जिला खनिज मद से (३८) योजनाओं में २९,५०,०४,४४३/=(उन्तीस करोड़, पचास लाख, चार हजार,चार सौ तेतालिस) रुपया मात्र।
(३) टाटीझरिया प्रखण्ड में सांसद विकास मद एवं जिला खनिज मद के द्वारा (२१)योजनाओं में ०६,८९,९७,२५४/=(छः करोड़, नवासी लाख, संतानवे हजार,दो सौ चौवन रुपया मात्र)
(४) कटकमदाग प्रखण्ड में सांसद विकास मद एवं जिला खनिज मद से ०६,०९,६१,६१४/=(छः करोड़, नौ लाख, एकसठ हजार, छः सौ चौदह रुपया मात्र)।
(५) चुरचू प्रखण्ड में सांसद विकास मद एवं जिला खनिज मद से (२९)योजना, जिसमें कुल खर्च ६३,७६,२३,४७३/=रुपया
(तिरसठ करोड़, छीहतर लाख, तैईस हजार, चार सौ तिहतर रुपया मात्र)।
(६) दाड़ी प्रखंड में अपने सांसद विकास मद से एवं जिला खनिज मद से कुल (३४) योजनाओं में कुल खर्च ३४,३०,७९,१७४/₹(चौतीस करोड़, तीस लाख, उन्नाशी हजार,एक सौ चौहतर रुपया मात्र)।
(७) पदमा प्रखण्ड में अपने सांसद विकास मद से एवं जिला खनिज मद से (२४) योजनाओं में कुल खर्च ०७,०७,७६,०२४/₹ मात्र
(सात करोड़, सात लाख, छीहतर हजार, चौबीस रुपया मात्र)।
(८) कटकम साडी प्रखण्ड में सांसद विकास मद एवं जिला खनिज मद से (२९) योजनाओं में कुल खर्च ११,३४,४५,८८२/=मात्र
(इगायरह करोड़, चौतीश लाख, पैतालिश हजार, आठ सौ बेरासी रुपया मात्र)
(९) दारू प्रखण्ड में सांसद विकास मद एवं जिला खनिज मद से (१९) योजनाओं में कुल खर्च १०,८१,६९,१९३ /₹ मात्र
(दस करोड़, ईकाशी लाख, उन्हतर हजार,एक सौ तिरानवे रुपया मात्र)
(१०) बरही प्रखण्ड में सांसद विकास मद एवं जिला खनिज मद से (३०) योजनाओं में कुल खर्च १५,३६,१९,२८९/=मात्र
(पंद्रह करोड़ छतीस लाख, ऊनीस हजार दो सौ नवासी रुपया मात्र)
(११) चौपारण प्रखण्ड में सांसद विकास मद एवं जिला खनिज मद से कुल (६३) योजनाओं में कुल खर्च १६,७५,८६,७६८/₹
(सोलह करोड़, सतर लाख, बीस हजार, सात सौ अरसठ रुपया मात्र)।
(१२) सदर प्रखण्ड में सांसद विकास मद एवं जिला खनिज मद से कुल (७९) योजनाओं में कुल खर्च २७,१७,३१,८९४/₹
(सताईस करोड़, सत्रह लाख, ईकतीस हजार,आठ सौ चौरनरांबे रुपया मात्र)
(१३) विष्णुगढ़ प्रखण्ड में सांसद विकास मद एवं जिला खनिज मद से कुल (३२) योजनाओं पर कुल खर्च १२,१५,८३,४२२/₹
(बारह करोड़, पंद्रह लाख, तीरासी हजार,चार सौ बाइस रुपया मात्र)।
हजारीबाग जिले में सांसद विकास मद एवं खनिज विकास मद से कूल 478 योजना योजनाओं पर कार्य किया गया। जिसमें कुल खर्च दो अरब 63 करोड़ 74 लाख 36 हजार 299 रुपए खर्च हुए।
सांसद जयंत सिन्हा जी को ऐसे ही विकाश पुरुष नहीं कहा जाता है।ये जयंत सिन्हा जी नहीं बल्कि उनका काम बोलता है विकाश के प्रति उनकी सोच बोलती है। सांसद जयंत सिन्हा जी अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूर्ण संकल्पित है कि विकास से हजारीबाग का कोई भी क्षेत्र अधूरा नहीं रहे।उनके संकल्प संकल्प के कारण आज हजारीबाग लोकसभा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है। सांसद जयंत सिन्हा जी ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के निवासियों को यह भरोसा दिलाया और कहा की आपकी सेवा में मैं दिन हो या रात हर समय उपल्ब्ध रहूंगा। बस आप सभी का आशीर्वाद और सहयोग मुझ पर बनी रहे।
उक्त जानकारी सांसद जयंत सिन्हा जी के मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा ने दिया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  







Related Articles
indiaJharkhandpatratupatratuRamgarh

भेदभाव नहीं, जागरूकता है एड्स के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार’: AICC सचिव अंबा प्रसाद

Khabar365newsरिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातुराजमुंदरी, आंध्र प्रदेश: विश्व एड्स दिवस के...

JharkhandpatratupatratuRamgarh

स्कॉर्पियो और मारुति में टक्कर, एक घायल

Khabar365newsरिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातुपतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत पी वी यू...

JharkhandpatratupatratuRamgarh

एसएस हाई स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन

Khabar365newsरिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातुपतरातु एसएस हाई स्कूल के आदेश पाल...

JharkhandpatratupatratuRamgarh

एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातू केचार लेबर कोड रद् विरोध में मार्च निकाला।

Khabar365newsरिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातु एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातू...