रामगढ़ जिले के उपायुक्त चंदन कुमार के दिशा-निर्देश पर आज पतरातू अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे एवं पतरातू थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में ग्राम टेरपा टोकीसूद स्कूल के समिप अवैध रूप से किए गए बालू के भंडारण पर छापेमारी की गई। जिसमें लगभग एक दर्जन हईवा अवैध बालू को उठाकर पतरातू थाना के प्रांगण में रखा गया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी अमित कुमार बताते हैं कि मैंने क्षेत्र के तमाम वैसे लोगों को पहले ही आगाह कर दिया था जो किसी भी तरह का अवैध काम करते हैं। मैं अपने थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कार्य बर्दाश्त नहीं करूंगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा। ऐसे लोग समय रहते अपने आप को बदल ले तो उनके हित में होगा। उन्होंने आगे कहा कि अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे के दिशा निर्देश पर गुप्त जानकारी के अनुसार टेरपा में भारी मात्रा में अवैध रूप से किए गए बालू के भंडारण को जप्त किया गया। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।बताते चलें कि रामगढ़ जिला में बालू का सबसे अधिक अवैध कारोबार पतरातू थाना क्षेत्र से टोकीसूद सीमावर्ती क्षेत्र छापर में चल रहा है जिसपर लगाम लगाने हेतु जिला प्रशासन व पतरातू पुलिस पूरी तरह से सजगता पूर्वक छापेमारी अभियान चलाया जा रहा।
Leave a comment