हजारीबाग: शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर डेवलप पब्लिक स्कूल बरकाखुर्द, रतनपुर में सेवा निवृत शिक्षक बलदेव मेहता, जगदीश मेहता, सहदेव मेहता, रामेश्वर मेहता, जयप्रकाश मेहता, अर्जुन प्रजापति, भगवान पाण्डेय,रामटहल मेहता, महेंद्र सोनी, और गीता प्रजापति को उपहार और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, विद्यालय के निर्देशक विकास कुमार पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान शिक्षकों को सभी विद्यार्थि सम्मानित करते हैं परन्तु असली धरोहर तो कई वर्ष पूर्व अपनी सेवा से अवकाश प्राप्त करने वाले ऐसे शिक्षक हैं जिनकी मेहनत और लगनशीलता से आज न जाने कितने शिक्षक और सफल विद्यार्थि जीवन में सफलता के नए आयाम लिख रहे हैं। आज प्रख्यात विद्वान महान विचारक महामहिम सर्व पल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिन अर्थात् शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर ऐसे आदर्श शिक्षकों को सम्मानित करना मेरे और विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। विद्यालय परिवार की ओर से इस प्रकार के अभुतपूर्व आयोजन और विद्यालय के शिक्षकों का बच्चों के प्रति एक निष्ठ मेहनत के लिए सभी वरिष्ठ शिक्षकों ने विद्यालय के निदेशक विकास पाण्डेय, प्रधानाध्यापक मनोज मेहता और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का जमकर सराहना की। उपस्थित सबसे वरिष्ठ शिक्षक आदरणीय सहदेव मेहता ने अभिभावकों को आवाहन करते हुए कहा कि यह विद्यालय प्रखंड का एक मात्र ऐसा विद्यालय है जहाँ आधुनिकता के साथ नैतिकता की शिक्षा दी जाती है।वरिष्ठ शिक्षक जगदीश मेहता ने कहा कि इस विद्यालय में शिक्षक बिल्कुल कम शुल्क में शहर के विद्यालय से बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयासरत रहते हैं बरका खुर्द उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधाना ध्यापक अर्जुन प्रजापति ने शिक्षकों का मनोबल को बढ़ाते हुए बच्चों को चरित्रवान बनने पर जोर दिए। विद्यालय के विधि व्यवस्था को देखकर सभी शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए अभिभावकों से अपील किया की ऐसे विद्यालय में बच्चों का नामांकन करवाने से बच्चों का सभी क्षेत्रों में विकास होता है अतः सभी अभिभावकों को ऐसे विद्यालय में बच्चों का नामांकन कराना चाहिए। इसके पूर्व आयोजन में विद्यालय के बच्चों ने भाषण,नाटक, गीत- संगीत और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से गुरु की महिमा को सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया। साथ ही विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज मेहता, शिक्षक जयकुमार पाण्डेय, दिवाकर कुमार, शिक्षिका निशु निशा, अंजलि रजक, सबिता प्रजापति, रेशमी मेहता,अभिलाषा पाण्डेय, अंजलि कुमारी, पूजा कुमारी,पायल कुमारी, शीतल कुमारी को शिक्षक दिवस पर उपहार देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज मेहता ने शिक्षक दिवस पर सभी पूर्व व वर्तमान शिक्षक, शिक्षिकाओं , विधार्थियों को शुभकामना देते हुए बच्चों के द्वारा सफल आयोजन तथा पूर्व शिक्षकों के द्वारा बहुमुल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बरकाखुर्द पंचायत के पूर्व मुखिया इंद्रदेव प्रसाद मेहता व संचालन तोकिर अंसारी ने किया।

Leave a comment