रामगढ़ जिले के रीवर साईड स्थित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने 9 सितंबर को होने वाले विधानसभा स्तरीय संकल्प यात्रा सम्मेलन का तैयारी का आज जायज़ा लिया । बताते चलें कि विधानसभा स्तरीय संकल्प यात्रा सम्मेलन जनसभा को 9 सितंबर को संबोधित करेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी। रीवर साईड की पावन धरती पर उनका आगमन हो रहा है इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर के आज सभा स्थल पर हजारीबाग जिला के भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अशोक यादव जी रामगढ़ जिला के अध्यक्ष श्री प्रवीन मेहता । विधानसभा प्रभारी नारायण डॉ संजय सिंह नारायण चंद्र भौमिक संजीव कुमार बावला अभितेश सिंह जगतार सिंह कुमेल उरांव युगल नायक योगेश डांगी अमरेश सिंह अशोक सोनी महेंद्र सिंह ज्योति सिंह अजय पासवान सुभाष दास अनिता राय गीता श्रीवास्तव सुमन सिंह संतन सिंह अनूप पाठक अखिलेश टोप्पो खेमलाल महतो मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा ने कहा यह कार्यकर्ता सम्मेलन व जनसभा भुरकुंडा की पावन धरती पर आदरणीय बाबूलाल महारानी जी ऐतिहासिक जनसभा होगी ऐतिहासिक होगी और हम सभी संकल्पित होंगे माननीय बाबूलाल मरांडी जी के साथ की 2024 में अबकी बार मोदी सरकार और झारखंड में हेमंत सरकार को उखाड़ फेंक करके एनडीए की सरकार बनेगी
Leave a comment