रामगढ़ जिले के भुरकुंडा कोयलांचल में इन दिनों नशाखोरी और चोरों का आतंक में काफी बढ़ोतरी देखा जा रहा है। पिछले कई दिनों से अज्ञात चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटना का अंजाम दिया जा रहा । ऐसा ही मामला भुरकुंडा थाना चौक गया बेटल शॉप जनरल स्टोर की ही है जहां चोरों ने आज एक ही दुकान में दुसरे बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान संचालक राहुल कुमार का कहना है दो सप्ताह पुर्व इनके दुकान से अज्ञात चोरों ने लगभग पच्चीस हजार रुपए की चोरी कर ली थी जिसका लिखित शिकायत भुरकुंडा थाना में दिया गया है पुलिस द्वारा अभी तक किसी की गिरफ्तारी खुलासा नहीं किया गया और आज फिर चोरों ने दुकान के छत का प्रोफिट हटाकर दो हजार नगद। दस पाकेट काजू। पांच पाकेट किसमिस 12 पाकेट गोल्ड किंग सिगरेट। इत्यादि कई समाग्री चोरी कर ली गई है साथ ही भुरकुंडा बाजार सालिगराम तालाब स्थित और भी दो दुकान में चोरी हुई है। और पुलिस चोरों पर नकेल कसने में पूरी तरह विफल है। आपको बताते चलें कि चौक गया बेटल शॉप भुरकुंडा थाना से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित है ऐसे में चोरों द्वारा लगातार आज दुसरे बार चोरी कर पुलिस को भी एक बड़ी चुनौती देने का कार्य कार्य है। सुत्र के अनुसार कल रात 10:30 बजे के आसपास चार लड़कों के हांथ में सबल के साथ देखा गया पैंथर पुलिस द्वारा पिछा करने पर भांग निकले सभी चारों लोग।
Leave a comment